Friday, Apr 26 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन एक-दो सप्ताह बढ़ाने की वकालत की

हैदराबाद, 06 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को केंद्र सरकार से देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को एक या दो सप्ताह तक के लिए बढ़ाने की अपील की।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है जिसकी अवधि 15 अप्रैल को खत्म हो रही है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री राव ने कहा कि हमारे पास लॉकडाउन को बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कोरोना के खतरे को रोकने और लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प हैं।
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका जैसे हालात यहां पैदा हुए तो भारत उसे नहीं संभाल पाएगा और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वह लॉकडाउन को एक या दो सप्ताह तक बढ़ाने में जरा भी संकोच नहीं करें। हम कोरोना पर पकड़ पा लेंगे तो अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर ही लेंगे लेकिन लोगों की जान वापस नहीं दे पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “लॉकडाउन से समाज के सभी वर्गों पर प्रभाव पड़ रहा है और सबसे ज्यादा अर्थव्यवस्था पर इसका पड़ा है लेकिन कोरोना वायरस इससे भी बड़ा खतरा है। तेलंगाना की रोजाना आय 400 से 430 करोड़ थी लेकिन लॉकडाउन के कारण यह घटकर छह करोड़ हो गयी है।”
श्री राव ने कहा, “मैं मीडिया के खिलाफ नहीं हूं और उसकी इजजत करता हूं लेकिन हम ऐसे कठिन दौर में झूठी और निराधार न्यूज बर्दाशत नहीं करेंगे।”
शोभित
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image