Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जालौन: ऑनलाइन फ्रॉड कर बैंक खातों से निकाले गये पैसे हुए वापस

जालौन 20 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जालौन जनपद की साइबर क्राइम टीम को ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। इस टीम के प्रयासों से जिले के लगभग 15 खाताधारकों के बैंक खातों से ऑनलाइन फ्रॉड करके निकले गये पैसों को खातों में वापस ले लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने गुरूवार को बताया कि जनपद के रंजीत पुत्र राजाराम निवासी उरई कुसुम पुत्री श्यामाचरण निवासी कस्बा और थाना कुठौंद सहित 14 पीड़ित खाताधारकों ने संबंधित थानों की पुलिस को अवगत करवाया था कि उनके खाते से ऑनलाइन फ्रॉड करके जमा धनराशि निकाल ली गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जनपद में एक साइबर क्राइम टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है तथा इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है । काफी मशक्कत के बाद टीम ने जांच करके बैंक खातों से निकाली गयी धनराशि चार लाख 59 हजार 534 को पीड़ितों के बैंक खातों में वापस लाने में सफलता हासिल की है
एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक जालौन ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड करके बैंक खातों से धन निकालने वाले अपराधी दूसरे राज्यों के हैं इसलिए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पैसा निकालने वालों के खिलाफ पीड़ितों से प्राप्त शिकायत पर संबंधित कोतवाली थाना में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विवेचना जारी है । प्रदेश के उच्च अधिकारियों से मिलकर कानूनी कार्रवाई कर जनपद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी साथ् ही ऐसे अपराधियों को जेल भेजने का भी प्रयास किया जाएगा।
सं सोनिया
वार्ता
image