Friday, Apr 26 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जालौन जेल अधीक्षक के प्रयास से कैदियों के जीवन में बही बदलाव की बयार

जालौन जेल अधीक्षक के प्रयास से कैदियों के जीवन में बही बदलाव की बयार

जालौन 13 जुलाई (वार्ता) “ कैसे आकाश में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो ” इस बात को उत्तर प्रदेश के जालौन जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा मूर्त रूप देने के काम में लगे हैं कैदियों के बीच वह इस तरह से सुधार प्रक्रिया चला रहे हैं कि शातिर अपराधियों के जीवन में भी सकारात्मक बदलावों की बयार बहने लगी है। जिला जेल जनपद मुख्यालय उरई में स्थित है इसमें कुल बंदियों की संख्या 712 है और 09 जून 2017 में जेल अधीक्षक के रूप में श्री शर्मा यहां आए । अपनी पहली ही तैनाती में ही युवा जेल अधीक्षक का उद्देश्य स्पष्ट उन्होंने यह तय कर लिया था कि उन्हें अपनी जेल के कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव इस तरह से लाने हैं कि वह स्वयं ही अपराध से तौबा कर लें और अपनी मर्जी से इस रास्ते से अलग हो जाएं। इसके लिए सबसे पहले उन्होंने प्रतिदिन बंदियों को बुलाकर मुलाकात करनी शुरू की। इन मुलाकातों से उन्होंने कैदियों के बारे में तथा उनकी पृष्ठभूमि और वह कैसे जेल तक पहुंचे जैसी जानकारी विस्तृत रूप से लीं।

अधीक्षक ने सोमवार को यूनीवार्ता से खास बातचीत में बताया कि मेरी इच्छा थी कि बंदियों को कैसे नशे और अपराध से दूर रख सकूं । इसी सोच के साथ मैंने लगातार अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया और आज अपनी तैनाती के तीन साल बाद जब मैं इन बंदियों में बदलाव को देखता हूं ,उनका मजबूत संकल्प देखता हूं तब ईश्वर को बहुत—बहुत धन्यवाद देता हूं । यहां के जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर जिला, जज अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार को भी बहुत—बहुत धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने बंदियों को अच्छे रास्ते पर लाने के लिए हर संभव सहयोग दिया।

कैदियों के विषय में जानकार श्री शर्मा ने जेल कर्मचारियों और वहां पहले से चली आ रही कुरीतियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया । जेल में हर तरह के नशे की उपलब्धता, कैदियों को मोबाइल की उपलबधता और ऐसी ही दूसरी गलत कवायदों पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी।

जेल अधीक्षक ने बताया कि यह आसान काम नहीं था और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसमें पहले तो कैदियों ने भी काफी असहयोग किया लेकिन जब कई नये काम उनके हित में ही जेल में शुरू हुए तो सभी ने इन बदलावों को स्वीकार किया। जेल में सुबह छह बजे प्रार्थना सभा की शुरूआत करायी और इसके बाद योगाभ्यास शुरू कराया। उन्होंने इसके लिए प्रयास कर श्री श्री रविशंकर और ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के प्रशिक्षकों से कैदियों को योग का प्रशिक्षण दिलाया। उन्होंने जेेल में आध्यात्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत करायी , श्रीमद्भागवत और धार्मिक कीर्तन और संगीत के कार्यक्रम भी करवाए। इस काम के लिए उन्होंने बाहर के भागवताचार्य तथा संगीत पार्टियों को भी बुलवाया। ऐसे कार्यक्रमों से कैदियों के व्यवहार में जबरदस्त बदलाव आया और उनके बीच से ही भागवत कहने वाले और उसमें रुचि रखने वाले बंदी आनंद पांडे को इस काम के लिए तैयार किया गया । अब जेल में आनंद पांडे भगवत आचार्य के रूप में प्रसिद्ध है और वही भागवत पर प्रवचन करते हैं। इसी तरह बंदियों की दो कीर्तन मंडलियां तैयार की गयीं।

सं सोनिया

जारी वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image