Friday, Apr 26 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड: लीड माओवादी विस्फोट दो अंतिम डालटनगंज

वहीं, पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता लखन साव सोए हुए थे तभी हथियार से लैस नक्सलियों ने श्री साव को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में लिया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद डरे सहमे श्री साव ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बम के जोरदार धमाके में चुनाव कार्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार्यालय के साथ ही इस कॉम्पलेक्स के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गये।
दूसरी ओर पुल निर्माण में लगे सरिया मिस्त्री राजीव दत्ता ने बताया कि घटना को अंजाम देने हरिहरगंज की ओर से दो बाइक पर सवार छह की संख्या में माओवादी आए और काम को बंद करा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने कर्मचारियों से मोबाइल फोन लेने के बाद उन्हें भागने को कहा । घटना के बाद से पुल निर्माण का कार्य बंद हो गया है।
इस बीच, भाजपा उम्मीदवार श्री राम, छत्तरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पांडेय समेत भाजपा के कई नेताओं ने घटनास्थल का जायजा लिया। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए नक्सलियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि शहर के मेन रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के निकट एक कॉम्पलेक्स में भाजपा के चुनाव कार्यालय का भाजपा के निवर्तमान सांसद सह पार्टी प्रत्याशी वी. डी. राम ने 18 अप्रैल को उद्घाटन किया था। इस संसदीय सीट पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाने है। घटना के बाद हरिहरगंज समेत आसपास का इलाका पूरी रात सहमा रहा और कोई भी घर से बाहर नहीं निकला।
सं. उमेश.सूरज
वार्ता
More News
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 4:14 PM

पटना 26 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में आज अपराह्न तीन बजे तक लगभग 44.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image