Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


टैंकर पलटा : इंडियन ऑयल के अधिकारियों की होशियारी से टली बड़ी दुर्घटना

टैंकर पलटा : इंडियन ऑयल के अधिकारियों की होशियारी से टली बड़ी दुर्घटना

अंबाला, 19 जुलाई (वार्ता) इंडियन ऑयल का एक टैंकर कल हरियाणा के अंबाला में पलट गया लेकिन अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

इंडियन ऑयल के जारी एक बयान के अनुसार टैंकर गाजियाबाद के लोनी स्थित कंपनी के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरने के बाद पंजाब में होशियारपुर के लिए चला था और अंबाला के पास पलट गया।

दुर्घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद इंडियनऑयल अंबाला टर्मिनल के प्रभारी रवि सुरेश शर्मा ने एक पांच सदस्यीय त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा। टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए एहतियात के तौर पर साइट पर दो फायर टेंडर और एक एम्बुलेंस की उपस्थिति की व्यवस्था की। बलदेव नगर स्टेशन से पुलिस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया |

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समन्वय से इंडियन ऑयल की टीम ने बचाव की प्रक्रिया शुरू की जिसके लिए चार क्रेन लाए गए और टैंकर को क्रेन की मदद उसके पहियों पर लाया गया।

पूरे ऑपरेशन की निगरानी अधिकारियों ने की और किसी भी समय टैंकर से एलपीजी का रिसाव नहीं हुआ जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी।

महेश विक्रम

वार्ता

image