Saturday, Apr 27 2024 | Time 13:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


टमटा ने भरा पर्चा,कुल आठ प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

अल्मोड़ा/नैनीताल, 27 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिये नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन बुधवार को कांग्रेस के प्रदीप टमटा समेत पांच प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशियों ने अभी तक नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। यहां भी समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने में विफल रही।
जिन प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन पत्र भरा उनमें कांग्रेस के प्रदीप टमटा, बहुजन समाज पार्टी के नारायण राम, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की किरन आर्य, बहुजन मुक्ति पार्टी के ज्योति प्रकाश टमटा शामिल हैं।
इससे पहले 22 मार्च को भाजपा की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय टमटा, उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिव के प्रमोद कुमार एवं निर्दलीय अर्जुन प्रसाद नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस प्रकार इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
श्री टमटा के साथ नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल एवं धारचूला के विधायक हरीश धामी मौजूद रहे। इस दौरान श्री मेहरा ने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। इसलिये इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनायेगी।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image