Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ड्रग रैकेट का पर्दाफाश :गुरप्रीत दिओ

चंडीगढ़, 16 जुलाई(वार्ता)पंजाब पुलिस तथा एसटीएफ ने ट्रैमाडोल गोलियों को नशे के रूप में बेचने का पर्दाफाश करते हुए एक कैमिस्ट को 10,67,800 नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।
स्पैशल टास्क फोर्स के मोहाली स्थित मुख्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सह एसटीएफ प्रमुख गुरप्रीत कौर दिओ ने बताया कि इस गिरोह के सरगना लुधियाना के प्रदीप गोयल को गिरफ़्तार कर लिया है। वह पिंडी गली लुधियाना में प्लैटिनम हैल्थ केयर के नाम से मैडीकल स्टोर चलाता था। उसके घर की तलाशी के दौरान 20,500 गोलियाँ बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि केमिस्ट की गिरफ्तारी बठिंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक नशा तस्कर सुनील कुमार उर्फ सोनू से की गई पूछताछ के आधार पर की गई। पुलिस ने सोनू की कार से 1.56 लाख गोलियाँ बरामद की थी। उसके गोदाम से 9,11,400 ट्रैमाडोल गोलियाँ बरामद की गई हैं। सोनू ने कबूल किया था कि उसने यह माल प्रदीप गोयल से प्राप्त किया था।
एसटीएफ के प्रमुख ने बताया कि लुधियाना का केमिस्ट लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई का धंधा बड़े स्तर पर कर रहा था। उसने साल 2007 में एपी मैडीकल स्टोर, टक्कर कांपलैक्स, पिंडी गली, लुधियाना के पते पर थोक ड्रग लाइसेंस लिया था। उसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई छापेमारी के दौरान उससे प्रतिबंधित दवाएँ बरामद होने के कारण उसका लाइसेंस 21 दिनों के लिए मुअत्तल कर दिया गया था। इसके बाद उसने अपनी इसी फ़र्म का नाम 2011 में तबदील करके जय माँ करवा लिया था। उसका यह लाइसेंस भी उसके कब्ज़े में से 7 लाख प्रतिबंधित गोलियों की बरामदगी के बाद 2018 में रद्द कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि पंजाब में करीब 70 लाख गोलियाँ,अमृतसर, फग़वाड़ा, होशियारपुर और बठिंडा वग़ैरा में पिछले 10 महीनों में सप्लाई की जा चुकी हैं।
कमिश्नर फूड एंड ड्रग ऐडमिनस्ट्रेशन के.एस. पन्नू ने बताया कि पंजाब में तकरीबन 16000 लाइसेंस धारक कैमिस्ट दवाएँ बेच रहे हैं जिनमें से 117 दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित दवाएँ बेची गई हैं, जिसके नतीजे के तौर पर पिछले 5 महीनों के दौरान 421 लाइसेंस रद्द किये गए हैं। उल्लंघन करने वाले 15 कैमिस्टों को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है और 10 को भगौड़े अपराधी घोषित किया गया है। एक बार लाइसेंस रद्द होने के बाद किसी भी कैमिस्ट को नया लाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा।
श्रीमती दिओ ने बताया कि ऐसी गैरकानूनी कार्यवाहियों पर सख्त पाबंदी को यकीनी बनाते हुए एस.टी.एफ. ने 14 जुलाई, 2019 तक 33,591 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करने के साथ-साथ 759.662 किलोग्राम हेरोइन और 17.881 किलोग्राम स्मैक बरामद की है। इसके अलावा 97986.416 किलोग्राम अफ़ीम, 296.039 किलोग्राम भुक्की, 296.039 किलोग्राम चरस, 5474.671 किलोग्राम गाँजा, 755.126 किलोग्राम भांग, 0.726 किलोग्राम कोकेन, 10.06 किलोग्राम बरफऱ्, 344.884 किलोग्राम नशीला पाऊडर, 117008 नशीले टीके और 16203651 नशीली गोलियाँ/कैप्सूल ज़ब्त किये गए हैं। नशा तस्करों की गिरफ़्तारी और नशों की सप्लाई चेन को तोडऩे के मामले में अब तक 27666 एफ.आई.आर दर्ज की गई हैं तथा गिरफ़्तार किये गये 100 से ज़्यादा बड़े नशा तस्करों की पहचान की गई है।
शर्मा
वार्ता
image