Saturday, Apr 27 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: जांच के बाद 1,085 नामांकन स्वीकृत, 664 खारिज

चेन्नई, 29 मार्च (वार्ता) चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में 19 अप्रैल को एक चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ओर से दाखिल कुल नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1,085 नामांकन स्वीकार कर लिए हैं, जबकि 664 खारिज कर दिये हैं।
आयोग ने कुछ तकनीकी मुद्दों का हवाला देते हुए कुछ प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर आपत्ति जतायी थी, लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार कर लिया गया। राज्य के 39 लोकसभा क्षेत्रों में 1,403 उम्मीदवारों से प्राप्त कुल 1,749 नामांकन में से 1,085 को वैध घोषित किया गया और 664 खारिज कर दिये गये।
विलावनकोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कुल प्राप्त 22 में से 18 उम्मीदवारों के 14 नामांकन स्वीकार कर लिये गये। यह सीट कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल होने के बाद खाली हो गयी थी।
चुनाव मैदान में मौजूद कुल उम्मीदवारों की अंतिम संख्या के बारे में नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद शनिवार को पता चलेगा। चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेतृत्व वाले सेक्यूलर प्रोग्रेसिव अलायंस तथा अन्नाद्रमुक और भाजपा के नेतृत्व वाले मोर्चों के अलावा अभिनेता-निर्देशक सीमान के नाम तमिझार काची के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होगा।
यामिनी,आशा
वार्ता
image