Friday, Apr 26 2024 | Time 23:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी जिले में तैनात होगी सुरक्षा बल की 39 कंपनियां

धमतरी 15 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए धमतरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बल की कुल 39 कंपनियां तैनात रहेंगी।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में कुल 733 मतदान केंद्रों में से 268 केंद्र सामान्य जबकि 335 मतदान केंद्र संवेदनशील माने गए हैं। 30 बूथ नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। इस लिहाज से सिहावा विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा सुरक्षा बल की तैनाती होगी।
जिले में 20 नवंबर को मतदान होगा। इनमें से 22 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। बाकी सुरक्षाबलों की कंपनियां शुक्रवार तक पहुंच जाएंगी जिन्हें जिला मुख्यालय और विभिन्न क्षेत्रों में आवास समेत तमाम सुविधा के साथ रखा जाएगा।
सं नाग
वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:21 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image