Friday, Apr 26 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब के एससी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं

अमृतसर 19 जून (वार्ता) पंजाब में अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाले पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के भुगतान न होने के कारण पंजाब के 1600 से अधिक अनऐडेड कॉलेजों ने प्रवेश नहीं देने का मन बना लिया है।
अनऐडिड कॉलेजों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) के प्रवक्ता डॉ. अंशु कटारिया ने बताया कि अभी तक 2015-16 के फंड कॉलेजों में वितरित किए गए हैं। जबकि 2016-17 का स्कॉलरशिप का कुछ हिस्सा अभी भी कॉलेजों को देना बाकी है। 2017-18 और 2018-19 का पूरी राशी अभी लंबित पड़ी है। इस देरी के कारण कॉलेजों को 2019-20 के सत्र में एससी छात्रों को प्रवेश देने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
श्री कटारिया ने बताया कि जैक डायरेक्टरस ने जैक चेयरमैन को मामले के बारे में जानकारी दी है और अश्वनि सेखड़ी 20 जून को पंजाब को मुख्यमंत्री से होने वाली बैठक में इन मुद्दों को उठाएंगे। लुधियाना में बीएड फेडरेशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में हुयी बैठक में उन्होंने घोषणा की है कि वे बी.एड के 2 साल के कोर्स के लिए एससी छात्रों से फीस लेंगे। स्कॉलरशिप राशि कोर्स खत्म होने के बाद छात्र के खाते में आ जाएगी।
सं ठाकुर राम
वार्ता
image