Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में जमाती की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव बाद में नेगेटिव निकली

पानीपत 09 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक जमाती की रिपोर्ट पहले पॉजिटि पायी गयी और बाद में नेगेटिव आई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के शास्त्री नगर का एक व्यक्ति एक अप्रैल को दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से जमात से लौटा था। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से उसे प्रेम इंस्टिट्यूट में क्वारंटीन किया था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर तीन दिन पहले उसके नमूने लेकर गुरुग्राम भेजे गए थे। वहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मगर संदेह के चलते बाद में स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां नमूने भेजे थे। आज शाम उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि गुरुग्राम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी मगर बाद में आज शाम को बीपीएस मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां से मिली दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव निकली है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image