Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास किया जीपीआरएस

पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास किया जीपीआरएस

पुरी 22 मई (वार्ता) ओडिशा में पुरी जिला प्रशासन ने प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर के आसपास 75 मीटर के दायरे में एक जमीनी राडार सर्वेक्षण (जीपीआरएस) शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि चार सदस्यीय तकनीकी टीम ने रडार तकनीक का उपयोग करके सर्वेक्षण किया। टीम के सदस्यों में से एक के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर ने ओडिशा ब्रिज कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (ओबीसीसी) के एक अनुरोध के जवाब में सर्वेक्षण करने के लिए जियो कार्ट रडार टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को भेजा है।

गुरुवार से शुरू हुआ सर्वेक्षण सोमवार तक पूरा हो जाएगा। प्रयोगशाला में विश्लेषण के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

ओडिशा सरकार ने 12वीं शताब्दी के मंदिर के आसपास जगन्नाथ परिक्रमा परियोजना को अंजाम देने के लिए राज्य सरकार के उपक्रम ओबीसीसी को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।

संजय राम

वार्ता

image