Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पटियाला, अमृतसर के राजकीय मैडीकल कॉलेजों के लिए 550 पदों को मंज़ूरी

पटियाला, अमृतसर के राजकीय मैडीकल कॉलेजों के लिए 550 पदों को मंज़ूरी

चंडीगढ़, 18 फरवरी(वार्ता) पंजाब सरकार ने पटियाला और अमृतसर स्थित राजकीय मैडीकल कॉलेजों का कामकाज बेहतर एवं सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से इन संस्थाओं में 550 नये पद सृजित करने को आज मंजूरी प्रदान की।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इन नए पदों में तकनीकी पैरा-मैडीकल के 66 पद, नर्सें, टैकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 464 पद तथा वीडीआरएल /एमआरयू लैब प्रोजैक्ट के 20 पद हैं। इन पदों के भरने से इन संस्थानों में स्टॉफ की कमी पूरी होगी तथा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।

मंत्रिमंडल ने इसके अलावा पहले से मंज़ूर नौ पद पुन: सृजित करने तथा मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय में पाँच नए पद सृजित करने और भरने की मंजूरी प्रदान की।

सरकार ने मोहाली में निर्माणाधीन राजकीय सरकारी मैडीकल कॉलेज का नाम बदल कर डॉ. बी.आर. अम्बेदकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंसज़ रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने लुधियाना में बुढानाला की 650 करोड़ रूपये राशि से पुनरोद्धार करने की परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की। परियोजना के तहत बुढानाला तथा सतलुज नदी में उद्योगों, डेयरियों और मलिन बस्तियों का प्रदूषित जल जाने को शोधित करने हेतु 275 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट संयंत्र और संबद्ध ढांचागत निर्माण किये जाएंगे।

सरकार ने इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति और पर्यावरण संरक्षण सुधार कार्यक्रम के लिये राशि जुटाने हेतु शहरी क्षेत्रों में सम्पत्तियों की खरीद एवं बिक्री के समय इनके पंजीकरण पर एक प्रतिशत कर दर से अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी लगाने का भी फैसला लिया।

रमेश 2004वार्ता

image