Friday, Apr 26 2024 | Time 06:06 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बैंकिग समूह में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में तूफानी तेजी

बैंकिग समूह में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में तूफानी तेजी

मुंबई 27 मई (वार्ता) वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूह में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 996 अंक और एनएसई का निफ्टी 286 अंकों की तेजी हासिल करने में सफल रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 995.92 अंकों की तेजी लेकर 31605.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 285.90 अंक की बढ़त के साथ 9314.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत बढ़कर 11467.63 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 10619.01 अंक पर रहा।

बीएसई में हेल्थकेयर 0.84 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें बैंकिंग 7.31 प्रतिशत, वित्त 5.64 प्रतिशत, आईटी 3.0 प्रतिशत, टेक 2.65 प्रतिशत और धातु 2.68 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2497 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1378 बढ़त में और 948 गिरावट में रहा जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.34 प्रतिशत की गिरावट काे छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.45 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.72 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.70 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

शेखर

जारी. वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image