Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में भाजपा ने राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की

कोलकाता 15 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसा एवं प्रदर्शन के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप घोष ने रविवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की।
श्री घोष ने राजभवन से बाहर निकलते हुए संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे घुसपैठियों द्वारा की गयी राज्य में हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट केन्द्र को भेजने का आग्रह किया।” उन्होंने राज्यपाल से प्रभावित इलाकों का दौरा करने का भी आग्रह किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर उग्र हिंसा के आरोप में उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। सीएए के विरोध में रविवार को तीसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने सार्वजिनक संपत्ति, मुख्य ट्रेनों और बसों में जबरदस्त तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की और पुलिसकर्मियों पर हमले भी किये।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और राज्य सरकार इसे रोकने के लिए कोई रास्ता नहीं तलाश रही।
श्री घोष ने कहा, “ऐसी स्थिति में राज्यपाल को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजनी चाहिए और राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद 356) लगाने की सिफारिश करनी चाहिए।”
उप्रेती, रवि
वार्ता
image