Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बागेश्वर के ग्राम प्रधानों की याचिका पर शुक्रवार होगी सुनवाई

नैनीताल, 28 मई (वार्ता) उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के ग्राम प्रधानों ने बाहर से आ रहे प्रवासियों को जिला या तहसील स्तर पर क्वारन्टीन किये जाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की युगलपीठ ने याचिका को गुरुवार को सुनवाई से पहले दूसरी पीठ को स्थानांतरित कर दिया। अब न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया और न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी की युगलपीठ इस मामले में कल सुनवाई करेगी।
अधिवक्ता डीके जोशी की ओर दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि बागेश्वर जनपद के गरूड़ तहसील के ग्राम प्रधानों ने जिला अधिकारी को 20 मई को एक प्रत्यावेदन सौंप कर कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय जिला और तहसील स्तर पर क्वारन्टीन किया जाए लेकिन उनके प्रत्यावेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई। याचिका में उच्च न्यायालय से सरकार को इस बाबत निर्देश देने की मांग की गई है।
सं राम
वार्ता
image