Friday, Apr 26 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बागेश्वर में अवैध शराब बेचने के आरोप बार का प्रबंधक गिरफ्तार

नैनीताल, 27 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस ने बार लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब बेचे जाने के आरोप में इंद्रलोक बार के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।
बागेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बागेश्वर के तहसील रोड स्थित इंद्रलोक बार से फुटकर में शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की ओर से स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा पुलिस को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एसओजी तथा पुलिस की टीम ने बार से दो लोगों को शराब ले जाते हुए देखा और पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वे इंद्रलोक बार से खरीद कर ला रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने और लाइसेंस के नियमों के उल्लंघन के आरोप में बार के प्रबंधक अविचल साह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब भी बरामद की है। पुलिस की ओर से बागेश्वर कोतवाली में अविचल साह व पुष्कर सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सं. संतोष
वार्ता
image