Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बरगी में किसानों को बांटे गये ऋण माफी के प्रमाण पत्र

जबलपुर, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने जय किसान ऋण माफी योजना के दूसरे चरण के तहत आज कृषि उपज उप मंडी प्रांगण बरगी में 977 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।
योजना के दूसरे चरण में इन किसानों का कुल सात करोड़ 78 लाख रूपये का ऋण माफ किया गया है।
श्री भनोत ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के लिए सरकार द्वारा लाई गई जय किसान ऋण माफी योजना ने वास्तव में उन किसानों के लिए आर्थिक संबल प्रदान किया है जो कर्ज के बोझ से दबे हुए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि किसान की माली हालत सुधरेगी तभी प्रदेश और देश में खुशहाली आयेगी। उन्होंने कहा कि विरासत में मिले खाली खजाने के बावजूद सरकार अपने हर वचन को पूरा कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जय किसान ऋण माफी योजना के पहले चरण में 20 लाख 18 हजार किसानों का सात हजार 154 करोड़ रूपये कर्ज माफ कर चुकी है। इसमें अकेले जबलपुर जिले के दस हजार से अधिक किसान शामिल है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया और बरगी विधायक संजय यादव मौजूद थे।
सं नाग
वार्ता
image