Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बसपा का बिहार चुनाव में उपेन्द्र कुशवाहा से गठबंधन

लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता ) बहुजन समाज पार्टी बिहार विधानसभा का अगले महीने से होने वाला चुनाव उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ मिल कर लड़ेगी ।
बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ मिल कर आज विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की । राष्ट्रीय लाेक समता पार्टी अब तक राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठंधन का हिस्सा थी लेकिन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किये जाने को लेकर उनका खुला विरोध था। श्री कुशवाहा 2014 लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: का हिस्सा थे और केंद्र में राज्य मंत्री भी बनाये गये थे। लोकसभा के 2019 के चुनाव के पहले वे राजग से अलग हो गये ।
लोकसभा के 2014 के चुनाव में दो सीटे थीं । पिछले साल के लोकसभा चुनाव में जीरो पर आ गये । अब बसपा के साथ गठबंधन किया है ।
सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारेगी । पार्टी किसी अन्य राज्य में विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी । पार्टी कार्यकर्ता उन राज्यों में अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं ।
विनोद
वार्ता
image