Friday, Apr 26 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा ने कमलनाथ और दिग्विजय की चुनाव आयोग से की शिकायत

भोपाल, 27 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने आज यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं श्री सिंह द्वारा सरकारी अधिकारियों एवं चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की। साथ ही कांग्रेस नेता द्वय द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की शिकायत करते हुए श्री कमलनाथ और श्री सिंह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने का निवेदन किया।
एक अन्य शिकायत में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन पर तथ्यहीन, झूठे आरोप लगाए जाने की शिकायत की है। प्रतिनिधिमंडल ने श्री यादव और श्री घनघोरिया पर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में श्री शर्मा के अलावा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, विकास विरोनी, अभय प्रताप सिंह, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा, रविन्द्र यति, पंकज चतुर्वेदी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image