Friday, Apr 26 2024 | Time 12:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर

मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर

मुजफ्फरनगर, 25 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश आदेश मारा गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मीरापुर थाने की पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि भौराखुर्द निवासी सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश आदेश अपने साथी के साथ मीरापुर इलाके में मौजूद है। उन्होंने बताया कि सूचना पर रात करीब 12 बजे संभलहेड़ा गंगनहर पर कुतुबपुर झाल के पास पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को घेर लिया। उन्होंने बताया कि खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश आदेश घायल हो गया,जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को लेकर पुलिस जानसठ स्थित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस बमदाश के पास से एक नौ एमएम की पिस्टल समेत दो हथियार , कुछ जिंदा एवं खोखा कारतूस तथा मोटरसाइकिल मिली हैं । इस बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर और बागपत जिले के विभिन्न थानों में हत्या,अपहरण और फिरौती आदि के 36 से अधिक मुकदमें दर्ज। इसकी गिरफ्तारी पर बागपत पुलिस की ओर से एक लाख जबकि मुजफ्फरनगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस बदमाश के खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस को काफी समय से इस बदमाश की तलाश थी। बागपत जिले में इस बदमाश का काफी आंतक था और कुछ लोग इसके भय के कारण गांव छोड़कर चले गये ।

श्री सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आदेश शतिर बदमाश था। इसके भाई हरीश पर भी अनेक मामले दर्ज हैं और वह फरार है । उसकी गिरफ्तारी पर भी पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

इस बीच एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image