Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी ने श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी को किया नमन

मोदी ने श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी को किया नमन

वाराणसी, 22 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बड़े आध्यात्मिक गुरुओं में शामिल सिद्धगंगा मठ के महंत श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मंगलवार को उन्हें नमन किया।

श्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन मंच से कहा, “महान संत शिवकुमार स्वामी जी का जाना दुखद है। वह मानव कल्याण के कार्यों के लिए हमेशा याद किये जाएंगे।”

श्री मोदी ने कहा, “मैं डॉक्टर श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करता हूं। तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ में, मुझे कई बार उनसे आशीर्वाद लेने का अवसर मिला था। जब भी उनसे मिलता था, वह बेटे की तरह अपना स्नेह मुझ पर दिखाते थे। ऐसे महान संत, महाऋषि का जाना, हम सभी के लिए बहुत दुखद है। मानव कल्याण के लिए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।”

श्री शिवकुमार स्वामी ने सोमवार को 111 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली। वह कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की सबसे शक्तिशाली धार्मिक संस्था माने जाने वाली सिद्धगंगा मठ के आठ दशकों से भी ज्यादा समय तक प्रमुख थे।

 

image