Friday, Apr 26 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मऊ में फर्जी पासपोर्ट गैंग का भंडाफोड़

मऊ 07 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में फर्जी कागजात के आधार पर पासपोर्ट बनाने वाले एक बड़े गैंग का पता चला है। इस गैंग में एलआईयू कर्मचारी के साथ चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि जिले में एक गिरोह काफी दिनों से फर्जी कागजातों के आधार पर पासपोर्ट बनाने का काम करता था। इसके लिए बकायदा अनपढ़ लोगों के हाईस्कूल पास स्तर के मार्कशीट तक बनाए जाते थे। प्रारंभिक जांच में इस मामले में एलआईयू के सिपाही, सब इंस्पेक्टर, टाइपराइटर व थाने के अनुवादक होमगार्ड इत्यादि की भी संलिप्तता पाई गई है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि मामला काफी संगीन होने के चलते एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाकर पूरे मामले का पर्दाफाश कराया जाएगा जिसमें बड़े लोगों के भी शामिल होने की उम्मीदें हैं। चार पुलिसकर्मियों समेत कुल 12 लोगों की संलिप्तता सामने आई है।
अभियुक्तों के पास से नौ लैपटॉप, एक लैपटॉप कूलर 11 मोबाइल फोन,कई पासपोर्ट आवेदन फार्म और फर्जी दस्तावेजों के अलावा 50 हजार रूपये की नगदी बरामद हुयी है। पकड़े गए पुलिसकर्मियों में मोहम्मदाबाद थाना पर तैनात उर्दू अनुवादक जमील अहमद, कोपागंज थाने पर तैनात जी पीसी संजीव सिंह, एलआईयू सिपाही संध्या मिश्रा, एलआईयू टाइपराइटर शामिल है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर रामधनी के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसमें मऊ जिले के फिरोज अहमद, जफर अकबर, नदीम अख्तर, शाहिद परवेज़, जमील अहमद, संजीव कुमार सिंह, राम नगीना यादव के साथ ही वाराणसी निवासी सनी गुप्ता, संदीप कुमार व गाजीपुर निवासी संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एलआईयू ऑफिस का कमरा सीज कर दिया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हाल के समय में बने पासपोर्ट को रिकाल कराकर भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। इसके साथ ही मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते इस मामले की काफी गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाएगी व किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image