Friday, Apr 26 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए नयी एसओपी

इम्फाल 30 (वार्ता) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 को सामूहिक रूप से हराने के लिए स्थानीय क्लबों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों के लिए नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी और लोगों से उसका सख्ती से पालन करने की अपील की जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ एसओपी का पालन करके ही इस महामारी का मुकाबला किया जा सकता है।
उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच बैनर और पोस्टर वितरित किये।
मणिपुर राज्य परिवहन, ट्रांसपोर्टर चालक परिषद, अंतरराज्यीय बस संघ, ऑटो रिक्शा, मैजिक एंड विंगर्स एसोसिएशन, जिला परिवहन अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किसान, आशा कार्यकर्ता, एएनएम वर्कर्स और श्रमिकों के बीच भी पम्पलेट बांटे गये। इसमें इस में कोरोना से बचाव के उपाय जैसे मास्क पहनना, हाथों को धोते रहना तथा सामाजिक दूरी के बनाये रखने की बात कही गयी है।
संतोष आशा
वार्ता
image