Friday, Apr 26 2024 | Time 10:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने की दो कार सवारों से लूटपाट

मथुरा, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर दो कार सवारों से नगदी और अन्य समान लूट लिया और फरार हो गये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि चार पुलिस टीमें गठित कर दी गईं हैं । जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया जाएगा । उधर घटना की जानकारी होने पर आगरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) राधेश्याम राय ने आज यहां बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे स्थित अवाखेड़ा और बाघई गांव के पास माइल स्टोन 63 के निकट बुधवार रात बदमाशों ने सड़क पर कोई नुकीली चीज रख दी थी, जिससे दिल्ली से आगरा जा रहे विक्रम गुप्ता निवासी आगरा की स्विफ्ट कार के दो पहिए कील घुसने से पंक्चर हो गए । जैसे ही उनकी गाड़ी रूकी तभी हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे आठ हजार की नकदी, घड़ी ,दो मोबाइल , 4 क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और पेनकार्ड लूट लिया ।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कानपुर निवासी प्रतीक शुक्ला की कार के पहिए भी पंक्चर हो गए । बदमाशों ने कानपुर निवासी प्रतीक शुक्ला से 13 हजार रुपए, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड ,पर्स और बैग लूट लिया। उन्होंने बताया कि घटना के समय दिल्ली की ओर से लौट रहे जिलाधकारी मथुरा सर्वज्ञराम मिश्र की गाड़ी उस जगह खराब हो गई । डीएम की गाड़ी में से उतरे सुरक्षाकर्मियों को देखकर लुटेरे भाग खड़े हुए । श्री मिश्र ने घटना की जानकारी श्री माथुर को दी। इसके बाद मौके पर थाना प्रभारी नौहझील प्रदीप कुमार समेत काफी पुलिस फोर्स पहुंच गया । पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी । पुलिस ने दावा किया लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सं त्यागी
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image