Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मनसा देवी श्राईन बोर्ड संस्कृत महाविद्यालय के शुरू करेगा दाखिला प्रक्रिया

चंडीगढ़, 27 जनवरी(वार्ता) हरियाणा सरकार ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला में आगामी सत्र से संस्कृत महाविद्यालय के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि महाविद्यालय के निर्माण में समय लगेगा इसलिए महाविद्यालय की कक्षाएं लाजवंती गैस्ट हाउस के सामने माता मनसा देवी धर्मार्थ भंडारा कमेटी के उपरी ग्राउंड फ्लोर पर खाली हॉल में लगाई जाएंगी।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महाविद्यालय के लिए बोर्ड द्वारा चिन्हित 2.10 एकड़ भूमि उच्चतर शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। महाविद्यालय और इसके सुचारू कार्य संचालन के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एक स्थाई समिति का गठन किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक, पंचकूला के उपायुक्त और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य इस कमेटी के सदस्य जबकि श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे।
रमेश1919वार्ता
image