Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता ने आजाद को शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 27 फरवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद को उनके शहीदी दिवस पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा,“महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद काे उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि।”
उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था और उन्होंने अपना नाम ‘आजाद’ खुद ही रखा था। हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह ,राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी और अशफाकउल्ला खान की मृत्यु के बाद उन्होंने इस संगठन को पुन: संगठित कर इसका नाम हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी(एचएसआरए) रखा था।
गौरतलब है कि 27 फरवरी 1931 को जब आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में क्रांतिकारियोें से मुलाकात करने गए थे तो वहां किसी मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी हुई। गोलियां खत्म होेने पर उन्होंने खुद को गोली मार ली थी और अपनी वह बात सही साबित कर दी,“अंग्रेज मुझे जीवित नहीं पकड़ पाएंगे।”
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image