Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:50 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 430 नए मामले, 15 लोगों की मौत

मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 430 नए मामले, 15 लोगों की मौत

औरंगाबाद 28 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान काेरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 430 नये मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गयी है।

सभी जिला मुख्यालयों की रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद में सबसे खराब स्थिति बनी हुई है जहां कोरोना के 99 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गयी है। इसके बाद लातूर में 71 नए मामले सामने आये हैं और तीन लोगों की माैत हुई है। बीड में 71 नए मामले दर्ज किये गये हैं और दो लोगों की मौत हुई है। नांदेड में 66 नए मामले सामने आये हैं और दो लोगों की मौत हुई है। जालना में 34 मामले सामने आये हैं और दो लोगों की मौत हुई है। ओस्मानाबाद में 35 नए मामले और एक व्यक्ति की मौत हुई है। परभणी में 27 और हिंगोली में पांच मामले सामने आये हैं।

इस बीच राज्य में कोरोना के 5,336 नये मामले सामने आये हैं और 115 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 1.31 लाख कोरोना मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों और कोविड सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।

प्रियंका, उप्रेती

वार्ता

image