Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 1507 नये मामले, 38 की मौत

औरंगाबाद 25 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1507 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान महामारी के कारण 38 लोगों की मौत हुई।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यूनीवार्ता द्वारा जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित उस्मानाबाद में 193 नये मामले दर्ज किये गये तथा आठ मरीजों की इसके कारण मौत हुई। इसके बाद नांदेड़ में 236 नये मामले और सात की मौत , बीड में 196 नये मामले और छह की मौत, जालना में 142 नये मामले तथा पांच की मौत, परभणी में 111 नये मामले और पांच की मौत, लातूर रहा जहां 292 नये मामले सामने आये और चार की मौत,औरंगाबाद में 317 नये मामले और तीन की मौत तथा हिंगोली में 22 नये मामले दर्ज किये गये तथा एक मरीज की मौत हुई।
इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 19,164 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 459 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12.82 लाख हो चुकी है, जिसमें से 9.73 लाख लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 2.74 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि 34345 लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है।
संतोष, यामिनी
वार्ता
image