Friday, Apr 26 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मलेरकोटला में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ रैली

मलेरकोटला, 16 फरवरी (वार्ता) पंजाब के मलेरकोटला में आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ रैली निकाली गई जिसमें किसानों, महिलाओं, छात्रों समेत विभिन्न जनवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अनाज मंडी में हुई इस रैली में हजारों लोगों ने संकल्प लिया कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। रैली में स्थानीय लोगों के अलावा दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
रैली में विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह के कानून लाकर भारतीय जनता पार्टी देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है पर ऐसा होने नहीं दिया जायेगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह लड़ाई किसी एक समुदाय की नहीं है अपितु संविधान बचाने की लड़ाई है।
पंजाब में शुरू से ही सीएए-एनआरसी-एनपीआर को लेकर कड़ा विरोेध हो रहा है और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
सं महेश
वार्ता
image