Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महाेबा में लगाये जायेंगे 14 लाख 66 हजार पेड़

महोबा 18 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वन क्षेत्र विस्तार के लिए चालू सत्र में जलवायु की अनुकूलता वाले 14 लाख 66 हजार पौधों का रोपण कराया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने मंगलवार को बताया कि जिले में इस वर्ष पौधारोपण का विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इसमें अकेले वन विभाग द्वारा सात लाख 97 हजार पौधों का रोपण करेगा जबकि लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग,सिंचाई विभाग,उद्यान विभाग,कृषि विभाग,नगर निकाय एवं रेलवे समेत अन्य विभागों द्वारा छह लाख 69 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। सभी विभागों को जुलाई माह में 40 फीसदी ओर अगस्त माह में 90 फीसदी लक्ष्य पूर्ति कर लेने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि इस वर्ष सघन बृक्षारोपण अभियान में स्थानीय जलवायु के अनुरूप पौधों का रोपण कराए जाने के लिए विभागों को निर्देशित किया गया है ताकि पौधे जीवित रह सके। वन विभाग को पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौपी गई है। कहा गया है कि पठारी भू भाग वाले जिलों में सागौन,चिलबिला, आंवला, नीम,शीशम,पीपल,बरगद, कटहल आदि के पौधे आसानी से अपनी जड़ें जमा लेते है। इसलिए इन पौधों के रोपण को प्राथमिकता दी जाए।
सं प्रदीप
वार्ता
image