Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में कोरोना के रिकार्ड 1346 मामले,लखनऊ में 196

यूपी में कोरोना के रिकार्ड 1346 मामले,लखनऊ में 196

लखनऊ 07 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के साथ कोरोना संक्रमण का ग्राफ नये कीर्तिमान बना रहा है। पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ,गाजियाबाद और नोएडा में संक्रमण के रिकार्ड मामलों से सूबे में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 30 हजार का आंकड़ा छूने को है।

लखनऊ में एक दिन में कोरोना के 196 नये मामले सामने आये हैं जबकि गाजियाबाद में 149 और नोएडा में 115 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के अब तक 29 हजार 968 मामलों की पहचान की जा चुकी है। इस दौरान 827 मरीजों की मौत हुयी है वहीं 19627 मरीज स्वस्थ भी हुये है। इस तरह अभी विभिन्न जिलों के कोविड अस्पतालों में 9514 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकार्ड 1346 मामले प्रकाश में आये है जबकि 18 की मौत हुयी है। इस अवधि में 518 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं।

सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ी है। सोमवार को 30,000 सैम्पल प्रतिदिन जांच के लक्ष्य को पार करते हुए 30,329 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक की सर्वाधिक हैं। अब तक कुल 9,22,049 सैम्पल की जांच की गयी है। पूल टेस्ट के तहत कुल 2501 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2184 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 317 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

प्रदीप

जारी वार्ता

image