Saturday, Apr 27 2024 | Time 12:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर (सु), अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 1.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला मतदाता और 787 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल सात हजार 797 मतदान केंद्र और 17 हजार 677 पोलिंग बूथ हैं।

प्रदीप

वार्ता

image