Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


यजुर्वेंद्र चहल के माता-पिता ने टीवी पर देखा मैच

जींद, 16 जून (वार्ता) मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला गया विश्व कप क्रिकेट मैच स्पिनर यजुवेंद्र चहल के माता-पिता ने घर में टीवी पर देखा।
यजुवेंद्र के पिता केके चहल और मां सुनीता ने शहर की रामबीर कालोनी स्थित अपने घर में टीवी पर मैच का प्रसारण शुरू होने से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए कामना की। केके चहल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप जीतेगी, इसकी पूरे देश को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उनका विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है पर बेटे के प्रदर्शन से ज्यादा उन्हें देश के विश्व कप जीतने का इंतजार है।
श्री चहल ने कहा कि वह विश्व कप के बाकी मैच देखने के लिए जल्द इंग्लैंड जा रहे हैं।
शहर की रामबीर कालोनी के इसी मकान में यजुर्वेंद्र चहल का बचपन बीता है और यहीं उसने अपने पिता केके चहल से क्रिकेट की एबीसीडी सीखी।
सं महेश विजय
वार्ता
image