Saturday, Apr 27 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राकांपा लक्षद्वीप में 'घड़ी' चुनाव चिह्न के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी: प्रवक्ता

ठाणे, 29 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रवक्ता और जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी लक्षद्वीप में आगामी लोकसभा चुनाव ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न के साथ लड़ेगी।
श्री परांजपे ने लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को 'घड़ी' चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किए जाने के आरोपों पर संवाददाताओं से कहा कि राकांपा महाराष्ट्र और नागालैंड में एक मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी है और उसने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास आवेदन दायर किया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अरुणाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी के सभी उम्मीदवारों को घड़ी का चुनाव चिह्न मिलेगा और कहा कि इसी तरह लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी घड़ी का चुनाव चिह्न मिलेगा।
श्री परांजपे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 23 मार्च को अरुणाचल प्रदेश और 24 मार्च को लक्षद्वीप के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी।
राकांपा नेता ने प्रतिद्वंद्वी शरद पवार गुट के एक वरिष्ठ नेता पर भी गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा।
श्री परांजपे ने आग्रह किया कि मीडिया को गलत सूचनाओं पर विश्वास न करने और अफवाहें फैलाने वालों से बचना चाहिए।
समीक्षा, उप्रेती
वार्ता
image