Saturday, Apr 27 2024 | Time 23:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में लोकसभा चुनाव में दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं। अब इस लोकसभा क्षेत्र के लिए 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है। मतदान 19 अप्रैल को होगा जबकि चार जून को मतगणना होगी।
जोरा
वार्ता
image