Friday, Apr 26 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रेडिको खेतान को मुनाफा 8.1 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी डिस्टेलरी रेडिको खेतान लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 71.97 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 78.32 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस अवधि में उसका कुल राजस्व 630 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2019-20 की समान अवधि के 570.17 करोड़ रुपये की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. ललित खेतान ने कहा कि वित्तीय वर्ष की एक कठिन शुरुआत के बाद, वित्त दूसरी तिमाही के परिणाम बताते हैं कि रेडिको खेतान ने तेज रिकवरी की है। हालांकि, उद्योग का दोबारा पुरानी स्थिति में लौटना अभी इस बात पर भी निर्भर करता है कि कुछ राज्यों में अभी इस पर भारी दबाव है और इसका कारण है वहां मौजूद उच्च कर व्यवस्था तथा लंबी अवधि के एवं स्थानीय स्तर पर किए गए लॉक डाउन। रेडिको खेतान नए ब्रांडों के विकास, लागत के आधार को संतुलित रखना और बिक्री और वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने सहित विभिन्न मोर्चों पर लगातार काम कर रही है।
शेखर
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image