Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय-रेल संचालन दो गोरखपुर

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी एक जून से गोरखपुर से एवं 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 03 जून से लोकमान्य तिलक से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 12541/12542 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 जून से लोकमान्य तिलक से एवं 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 03 जून से गोरखपुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 11015/11016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा। गाडी संख्या 09037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 02 जून से बान्द्रा टर्मिनस से एवं 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 05 जून से गोरखपुर से चलायी जायेगी। इन गाड़ियों का प्रस्थान, आगमन तथा ठहराव 19037/19038 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस के समय-सारिणी के अनुसार होगा।
श्री सिंह ने बताया कि 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 जून से अहमदाबाद से प्रतिदिन एवं यह गाड़ी अहमदाबाद से 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन गोरखपुर 05.40 बजे पहुॅचेगी। 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 03 जून से गोरखपुर से प्रतिदिन चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 08.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अहमदाबाद 14.35 बजे पहुॅचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, सूरत एवं बड़ोदरा स्टेषनों पर प्रदान किया गया है।
उदय भंडारी
जारी वार्ता
image