Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राहुल ने मिजोरम के लोगों से की भावनात्मक अपील

राहुल ने मिजोरम के लोगों से की भावनात्मक अपील

चम्फाई 20 नवंबर (वार्ता) मिजोरम में सत्ता विरोधी लहर झेल रही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए लोगों को कांग्रेस के पक्ष में रिझाने के लिए ‘भावनात्मक’ अपील का सहारा लिया और अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ राज्य के अपने दौरों का जिक्र किया। उन्होंने सत्ता में आने पर 11 हजार नयी नौकरियां सृजित करने का वायदा भी किया।

श्री गांधी ने यहां चुनावी रैली में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा ‘चिबाई’ यानी ‘हेलो मिजोरम’ से की और कहा कि उनके पिता ने इस राज्य के विकास के लिए बड़ा सपना देखा था। उन्होंने कहा ,“वर्ष 2007 में मेरे पिता मिजाेरम की गलियों में घूमे थे आैर इसकी तरक्की के लिए उन्होंने बड़े सपने देखे थेे और वह मिजोरम में शांति कायम देखना चाहते थे। मुझे यह आज यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि मिजोरम ने विश्व को दिखा दिया है कि किस तरह से हिंसा के दौर से निकल कर शांति और तरक्की के पथ पर अग्र्रसर हुआ जाता है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन केन्द्र सरकार की दूरदर्शिता के कारण विद्रोही नेता लालडेंगा और श्री राजीव गांधी के बीच 1986 में मिजाेरम समझौता हुआ था जिसकी वजह से इस राज्य के सभी लोगों एक साथ लाया जा सका।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में मुख्यमंत्री ललथनहवला के शासनकाल में राज्य ने काफी विकास किया है जिससे प्रति व्यक्ति आय में दोगुनी हो गयी।

आशा.श्रवण

जारी वार्ता

image