Friday, Apr 26 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य


रणबीर सिंह ने एलएसी पर की संचालन तैयारियों की समीक्षा

रणबीर सिंह ने एलएसी पर की संचालन तैयारियों की समीक्षा

श्रीनगर, 17 सितंबर (वार्ता) उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने पूर्वी लद्दाख में वास्तिवक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की है।

पूर्वी लद्दाख में लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भारत और चीन की सेनाओं के बीच कुछ दिन पहले गतिरोध बढ़ा है। दोनों पड़ोसी देशों की सेना के बीच हालांकि बातचीत के बाद तनाव कम हो गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि ले. जनरल सिंह के साथ फायर एंड फ्यूरी कोर के ले. जनरल वाई. के. जोशी ने साेमवार को पूर्वी लद्दाख के अग्रिम चौकियों का दौरा किया।

सेना के कमांडर को क्षेत्र में संचालन स्थिति और तत्परता को बनाये रखने के लिए जानकारी दी। उन्होंने बताया ले. जनरल सिंह ने अग्रिम चौकियों पर तैनात सेना के जवानों से बातचीत की और उनके दृढ़ संकल्प और इलाके में प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य परायणता के लिए उनकी प्रशंसा की।

उन्होंने उनसे भारतीय सेना की दक्षता के उच्चतम मानकों को जारी रखने का आग्रह किया। जनरल ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ ने पूर्वी लद्दाख में 15वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।

कर्नल कालिया ने कहा, “15वें वित्त आयोग की टीम अध्यक्ष एन.के. सिंह ने उत्तरी कमान में क्षेत्र निर्माण की यात्रा पर है ताकि भारतीय सेना को दुर्गम इलाकों और ऊंचाई वाली चोटियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्हें इसका ज्ञान है।”

ले. जनरल सिंह ने टीम के सदस्यों को लद्दाख क्षेत्र में जवानों की चुनौतियों से अवगत कराया। इसके बाद दिन में ले. जनरल सिंह ने प्रोफेसर पी स्टाबडन, किर्गिस्तान के पूर्व राजदूत और लद्दाख विश्वविद्यालय के पहले कुलपति सी. फोंसोग सहित सिविल सोसाइटी के प्रसिद्ध सदस्यों के साथ मुलाकात की।

ले. जनरल सिंह ने लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में सफल बनाने और एक मॉडल के तौर पर दूसरों का अनुसरण करने के लिए उत्तरी कमान की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image