Friday, Apr 26 2024 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लगातार 11वें महीने हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार

नयी दिल्ली 24 सितम्बर (वार्ता) विमान सेवा कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा और नये शहरों के विमानन मानचित्र पर आने से अगस्त में लगातार 11वें महीने देश में हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार रही।
नागर विमानन महानिदेशालय के आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, अगस्त 2017 की तुलना में हवाई यात्रियों की संख्या 17.17 प्रतिशत बढ़कर अगस्त 2018 में एक करोड़ 13 लाख 54 हजार पर पहुँच गयी। पिछले साल अगस्त में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 96 लाख 90 हजार रही थी। सितम्बर 2014 से लगातार 48वें महीने देश में हवाई यात्रियों की संख्या की वृद्धि दर दहाई अंक में रही है।
इस साल जनवरी से अगस्त के बीच घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 21.20 प्रतिशत बढ़कर नौ करोड़ 13 लाख 95 हजार पर पहुँच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या सात करोड़ 54 लाख 11 हजार रही थी।
सरकार की छोटे तथा मझौले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने के लिए शुरू की गयी क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ का असर दिख रहा है। ये वे शहर हैं जो अब तक नियमित विमान सेवा से अछूते थे। इन शहरों से नये ग्राहक विमानन बाजार में जुड़ रहे हैं।
अजीत/शेखर
जारी (वार्ता)
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image