Friday, Apr 26 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लल्लू की रिहाई के लिये बस्ती में जल सत्याग्रह

लखनऊ 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों के साथ बस्ती मे जल सत्याग्रह शुरू करने का दावा किया है।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर की गयी अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के खिलाफ अन्य प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने बस्ती में कांग्रेसी नेता पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में कुंआनों नदी में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। इस सत्याग्रह के तहत सभी प्रवासी मजदूर कुंआनों नदी में खड़े होकर श्री लल्लू की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगाये गये लाॅकडाउन से लाखों प्रवासी मजदूर, किसान, असंगठित क्षेत्र में काम करने सभी प्रकार के दिहाड़ी मजदूर अत्यन्त पीड़ित हैं। दो माह से अधिक समय से खाने-पीने, अपने रोजगार तथा अन्य जीवनोपयोगी जरूरी सामनों के अभाव में संघर्ष करने के लिए विवश हैं।
केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की श्रमिक विरोधी रवैये के चलते ये राष्ट्र निर्माण श्रमिक हजारों किमी पैदल चलकर, ट्रकों में भरकर किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरह सफल होने पर उन्हें दो सप्ताह तक बड़ी ही अमानवीय पीड़ा झेलना पड़ रहा है, क्योंकि कोरान्टाइन सेंटरों की हालात बहुत खराब है न उन्हें ठहरने की उचित व्यवस्था ही है और न ही खाने-पीने की समुचित व्यवस्था ही है।
प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी पीड़ादायक परिस्थितियों को देखते हुए दूसरे राज्यों में काम करने के लिए गये हुए मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हजार बसें चलाने का निर्णय लिया गया था जिसे प्रदेश की योगी सरकार की दलगत विद्वेषपूर्ण राजनीति के चलते मंजूरी तक नहीं दी गयी और यूपी के बार्डर पर तीन-तीन दिनों तक बसें खड़ी रहने के बाद वापस हुईं और श्रमिक, कामगार अभी भी अपने घराें तक आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पहले आगरा में गिरफ्तार किया गया और बाद में फर्जी मुकदमें लगाकर लखनऊ की जेल में भेज दिया गया जो 21 मई से लखनऊ जेल में निरूद्ध हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि जल सत्याग्रह कर रहे पंकज द्विवेदी एवं प्रवासी श्रमिकों ने मांग की है कि श्री लल्लू को तत्काल रिहा किया जाये और प्रदेश भर के जिलोें-जिलों में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज किये गये फर्जी मुकदमें अविलम्ब वापस लिये जायें।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकालकर श्री लल्लू को रिहा किये जाने की मांग की।
प्रदीप
वार्ता
image