Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वामपंथी नेता मारुति मनपाडे का कोरोना से निधन

बेंगलुरु 20 अक्टूबर (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक प्रांत राज्य रैता संघ के उपाध्यक्ष मारुति मनपाडे का कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।
श्री मनपाडे के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
श्री मनपाडे हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शोलापुुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
माकपा वरिष्ठ नेता ने अपने चार दशक के सार्वजनिक जीवन में कई जन आंदोलनों में भाग लिया था या फिर उनका नेतृत्व किया था। उन्होंने 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में माकपा उम्मीदवार के रूप में कलबुर्गी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
संजय, उप्रेती
वार्ता
image