Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में दो नये मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 168

वाराणसी, 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को कोरोना पॉजिटव दो मरीजों का पता चलने के साथ ही यहां उनकी संख्या 168 पहुंच गई है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को जिले में 171 सैंपल के परिणाम बीएचयू लैब से प्राप्त हुए, जिनमें 170 परिणाम नेगेटिव तथा एक पॉजिटिव हैं। वाराणसी का निवासी दूसरा कोरोना पॉजिटिव भदोही से आया है।
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में एक 67 वर्षीय मरीज बड़ी पियरी थाना चौक का निवासी है जो एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं। असहज महसूस होने पर स्वयं इन्होंने अपना सैंपल बीएचयू में जा कर दिया था। 44 वर्षीय दूसरा मरीज भदोही के औराई सीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 25 मई को भदोही में सैंपल देने के बाद से वह अपने वाराणसी निवास प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका में होम क्वॉर्रंटाइन था। देर रात इसके सैंपल का परिणाम पॉजिटिव आया। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168 हो गई है, जबकि 111 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है।
सूत्रों ने बताया कि प्रज्ञा नगर कॉलोनी थाना लंका एवं बड़ी पियरी थाना चौक दो नए हॉटस्पॉट बनाये जाएंगे। इसके साथ ही जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 86 हो गई है। कमालपुरा, दारानगर एवं पठानीटोला हॉटस्पॉट शनिवार को ग्रीन जोन में आ गए। इसके साथ ही ग्रीन जोन में आने वाले हॉटस्पॉट की संख्या 28 हो गई है। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 58 है। इनमें से 22 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में एवं 36 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में आज कुल 117 सैंपल एकत्र किये गए। अब तक कुल 5634 सैंपल लिये जा चुके हैं, जिनमें से ही 5168 सैंपल का परिणाम आ चुके हैं। 466 सैंपल के परिणाम आने अभी बाकी हैं। प्राप्त परिणामों में 5000 परिणाम नेगेटिव एवं 168 परिणाम पॉजिटिव हैं।
बीरेंद्र भंडारी
वार्ता
image