Friday, Apr 26 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य


शुक्ल कल करेंगे प्रवासी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

भोपाल, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल कल यहां प्रवासी कान्फ्रेस का शुभारंभ करेंगे। कान्फ्रेंस में कंसुलर पासपोर्ट पर एमईए स्टेट आउटरीच मामले और डायस्पोरा मुद्दों पर चर्चा होगी।
कान्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉ. ध्यानेश्वर मुले, पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश ऋषि कुमार शुक्ला, प्रदेश के प्रमुख सचिव भारतीय प्रवासी विभाग मोहम्मद सुलेमान तथा ट्रायफेक के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
कान्फ्रेंस में विदेश सचिव डॉ. ध्यानेश्वर मुले विदेशी भारतीय समुदाय के साथ मंत्रालय की भागीदारी विषय पर अपने विचार रखेंगे। प्रमुख सचिव प्रवासी भारतीय मोहम्मद सुलेमान मध्यप्रदेश डायस्पोरा के मुद्दों और अवसरों के साथ राज्य सरकार की भागीदारी, केन्द्र सरकार विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज महापात्रा विदेश भारतीय समुदाय के साथ जुडाव पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इनके अलावा संयुक्त सचिव मनीष गुप्ता विदेशी भारतीयों का कल्याण और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय और मिशन के प्रयास, जे.एस विदेश मंत्रालय अमृत लुगुन मदाद कंसुलर शिकायत निवारण पोर्टल और ई-सानद तथा निदेशक विदेश मंत्रालय कर्नल राहुल दत्त अवैध प्रवासन को रोकने के लिए ई-माइग्रेट और निरंतर प्रयास विषय पर अपने विचार रखेंगे।
संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय मनीष गुप्ता प्री-डिपार्टमेंट ओरिएंटेशन ट्रेनिंग और ईसीआर श्रेणी प्रवासी श्रमिकों की स्किलिंग, प्रमुख सचिव ग्रह मलय श्रीवास्तव विदेश में रोजगार के लिए रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयास, संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय अरूण के चटर्जी तथा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल रश्मी बघेल पासपोर्ट सेवाओं की त्वरित और कुशल डिलीवरी के लिए हालिया पहलों तथा पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश ऋषि कुमार शुक्ला पासपोर्ट आवेदकों के पुलिस सत्यापन को सुव्यवस्थित करना विषय पर विचार रखा जाना शामिल है।
बघेल
वार्ता
image