Friday, Apr 26 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शादी समारोहों में शामिल लोगों होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश

शिवपुरी, 06 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने आज जिले के समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि हाल ही में जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए विवाह समारोहों में शामिल हुए व्यक्तियों को उनके घर में ही क्वॉरेंटाइन किया जाये।
आधिकारिक जानकारी में कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले के समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि 15 जून के बाद, जिले में जो लोग शादी समारोह में शामिल हुए हैं। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाए तथा इसकी सूचना उनके घर के बाहर फ्लेक्स लगा कर देना निश्चित करें।
शिवपुरी में पिछले दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शादी समारोह में जिले से बाहर गए लोगों द्वारा एवं बाहर से जिले में आए लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण का ज्यादा आदान-प्रदान हुआ। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होना यह भी बड़ा कारण माना जा रहा है।
इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा अब दो दिन सोमवार एवं मंगलवार के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 7 दिन की कर दी गयी है।
सं बघेल
वार्ता
image