Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


श्रमिकों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधाएं: भराला

लखनऊ 28 मई (वार्ता) श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने उत्तर प्रदेश सरकार से चिकित्सको की कमी से निपटने के लिये प्रभावी कदम उठाने को कहा है।
श्री भराना ने गुरूवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते सरकार अन्य प्रदेशों से आये श्रमिकों एवं कामगारों को बीमारी से बचाव के लिए जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है।
उन्होने संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मिलकर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों के इलाज में हो रही परेशानियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
श्री भराला ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से कहा कि इस समय चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों और निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों की संविदा पर नियुक्त किया जा सकता है। इससे दूरदराज के श्रमिकों, गरीबों व असहाय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को शीघ्र पूरा किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री बातचीत कर समुचित निर्णय लिया जायेगा।
प्रदीप
वार्ता
image