Friday, Apr 26 2024 | Time 13:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सेंधवा और निवाली में हुई बड़वानी जिले की सबसे अधिक वर्षा

बड़वानी, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में 24 घंटों में 27़ 7 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि इस दौरान सबसे अधिक दो दो इंच वर्षा जिले के सेंधवा और निवाली में दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बडवानी जिले के सभी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई। इस दौरान जिले में औसत रूप से 1 इंच से अधिक (27.7 मिलीमीटर) बारिश हुई है। सबसे अधिक वर्षा दो इंच वर्षा सेंधवा और निवाली में हुई है जबकि पार्टी में 32 मिलीमीटर, ठीकरी में 20 मिलीमीटर, राजपुर में 26 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 20 मिलीमीटर, वरला में 23 मिलीमीटर और पानसेमल में 22 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख विभाग के अनुसार इस मानसून सत्र में अभी तक बड़वानी में 246.1 मिलीमीटर, पार्टी में 230 मिलीमीटर, ठीकरी में 199.2 मिलीमीटर, राजपुर में 238 मिलीमीटर, सेंधवा में 344.2 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 211 मिलीमीटर, वरला में 183.9 मिलीमीटर, पानसेमल में 200 मिलीमीटर, दिवाली में 262 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image