Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत में कोरोना के 68 नए मामलों की पुष्टि

सोनीपत, 01 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के 68 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना के दोबारा रफ्तार पकड़ने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि आज शाम तक सोनीपत जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के 20,359 व्यक्तियों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 20,096 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 263 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। प्राप्त रिपोर्टों में से 1386 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बाकी 18,710 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जिला में अभी तक 800 मरीजों को रिकवरी के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा 568 का इलाज चल रहा है। आठ मरीजों की स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में आईसीयू में भर्ती हैं। जबकि 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image