Friday, Apr 26 2024 | Time 13:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सीबीआई ने सथानकुलम हिरासती मौत की जांच की शुरू

चेन्नई, 08 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सथानकुलम में दो व्यापारियों की हिरासत में मौत की जांच का जिम्मा बुधवार को संभाल लिया और इस संबंध में दो मामले दर्ज किए।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि तूतीकोरिन जिले के कोविलपट्टी में बेनिक्स और उसके पिता जयराज की हिरासत में हुई मौत के संबंध में दो मामले दर्ज किये गये हैं। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने कोविलपट्टी पूर्वी थाना में दर्ज इन मामलों की जांच शुरू कर दी है तथा इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीमें इस मामले की जांच के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है।
केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु के सथानकुलम में पुलिस हिरासत में जयराज और उनके बेटे बेनिक्स की मौत की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश को मंजूर करते हुए मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। केन्द्र सरकार ने मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए इस मामले की सीबीआई जांच कराने के निर्देश देते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी की ।
पुलिस हिरासत में मौत के मामले के तूल पकड़ने के बाद श्री पलानीस्वामी ने 28 जून को कहा था कि मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ से अनुमति मिलने के बाद ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जायेगी। इसके बाद न्यायाधीश पी एन प्रकाश और न्यायाधीश बी पुगलेंढी की खंडपीठ ने कहा था कि इस मामले में फैसला राज्य सरकार को लेना है जिसके लिए न्यायालय की स्वीकृति की कोई आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में बेनिक्स और उसके पिता जयराज की क्रमश: 22 और 23 जून को एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी थी। उससे पहले 19 जून को गिरफ्तार किये जाने के बाद सतनकुलम थाने में उनका कथित उत्पीड़न किया गया था।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image